
जिओ ने मंगलवार 19 सितंबर गणेश चतुर्थी के मौके पर 8 शहरों में लॉन्च किया Jio Air Fibre जिसमें आपको 30 Mbps से 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। जिओ एयर फाइबर एक फिक्स्ड वॉयरलैस एक्सेस डिवाइस है जो आपको 5G स्पीड देगा। वहीं प्लांस की बात करें तो यह ₹599 से ₹3999 तक के बीच आते हैं।
जिओ एयर फाइबर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसे कहीं भी ले जाकर यूज कर सकते हैं, क्योंकि ये वॉयरलैस पोर्टेबल डिवाइस से चलने वाली और फाइबर इंटरनेट है।
रिलायंस एयर फाइबर में यूजर्स को 1Gbps तक की शानदार स्पीड मिलेगी, जिससे आप हाई डेफिनेशन वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और बिना रुकावट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का मजा ले सकेंगे।
कंपनी ने इस सर्विस के plans को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसमें आपको एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स प्लांस मिलेंगे, जिसमें यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। एयर फाइबर प्लान में आपको 30 एमबीपीएस और 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। वहीं एयर फाइबर मैक्स में यूजर्स को 300 Mbps, 5000 Mbps है 1Gbps चेक की स्पीड मिलेगी।
कंपनी में 8 मेट्रो शहर दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर की सर्विस लाइव कर दी है। जिओ एयर फाइबर को ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक किया जा सकता है।60008 60008 पर मिस्ड कॉल देकर या http://www.jio.com पर visit कर बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। जिओ स्टोर से भी जियो एयर फाइबर को खरीदा जा सकता है।

अगर आर्टिकल पसंद है तो इसे लाइक करें और दोस्तों के साथ शेयर करें।
Leave a comment