WhatsApp ने ऐलान किया है कि 24 अक्टूबर से वो सिर्फ Andriod 5.0 वर्जन या उसके बाद के OS को सपोर्ट करेगा. इसका मतलब है कि जो भी स्मार्टफोन एंड्रायड 5.0 version से पहले के OS पर चल रहे हैं, उन पर WhatsApp का सर्विस काम नहीं करगी.

WhatsApp अपने यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए से बढ़कर अपडेट देते रहता है. मौजूदा समय में व्हाट्सएप उन एंड्रायड फोन पर काम कर रहा है जिनका वर्जन 4.1 या उससे नया है.
लेकिन 24 अक्टूबर से व्हाट्सएप सिर्फ एंड्रायड 5.0 या नए वर्जन वाले फोन पर ही काम करेगा. इसके अलावा अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपका डिवाइस iOS 12 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करता होना चाहिए.
24 अक्टूबर से इन 18 स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप बंद हो जाएगा. लिस्ट में अपने मोबाइल चेक कर लें.

अगर आप अपने एंड्रायड मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम चेक करना चाहते है तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो करें.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग्स मेन्यू में जाना होगा, वहां नीचे स्क्रॉल करते हुए आपको About Device का ऑप्शन मिलेगा. जब आप इस पर click करेंगे तो OS version की कैटेगरी आपके सामने आ जाएगी.
Leave a comment