AMOLED vs pOLED

Published by

on

AMOLED

Amoled

एमोलेड का मतलब होता है Active Matrix Organic Light Emitting Diode. AMOLED Display में एलईडी ड्राइव करने के लिए एक्टिव मैट्रिक्स टीएफटी का इस्तेमाल करता है. Amoled में हर पिक्चर का स्वयं बनाया जा सकता है और इसकी क्वालिटी काफी शानदार होती है. इसकी कीमत भी ज्यादा होती है. Amoled LED डिस्प्ले के मुकाबले अच्छे कलर और आर्टिफिशियल कंट्रास्ट रेट देता है और यह बैटरी भी बचाता है.

pOLED

pOLED का फुल फॉर्म Plastic Light Emitting Diode है. यानी OLED में ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है और pOLED में प्लास्टिक का. pOLED तकनीक में glass की बजाय पॉलिथीन टेरेप्थैलेट (PET) जैसे फ्लैक्सिबल प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे इसका वजन और मोटाई कम हो जाती है. pOLED की लागत कम होती है और ग्लास पैनल की तुलना में अधिक ड्यूरेबल होता है. हालांकि, इसकी डिस्पले क्वालिटी Amoled और OLED से थोड़ी कम होती है और इस पर स्क्रैच भी ज्यादा जल्दी आते हैं.

Leave a comment

Previous Post
Next Post
Design a site like this with WordPress.com
Get started